शहडोल/मध्यप्रदेश | एमपी के शहडोल जिले में शासकीय वीरसमुंडा मेडिकल कॉलेज से एक साथ चार बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। एक साथ 4 बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 12 घंटे में 4 बच्चों की मौत हो गई है। पीआईसीयू में गंभीर हालत वाले बच्चों को भी भर्ती किया गया था। इसके लिए जरूरी है कि प्राथमिक इलाज में गंभीरता बरती जाए। 4 मौतों में अनूपपुर के बरगवां के आर्यन यादव को पहले से ही गंभीर हालत में एडमिट कराया गया था। 3 अन्य बच्चे वेंटिलेटर पर थे। जिन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी।










