एसटी, एससी एवं ओबीसी विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 10 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | वर्ष 2022-23 अंतर्गत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य तथा राज्य के बाहर (छत्तीसगढ़ के निवासी) शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग काॅलेज, मेडिकल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज, पाॅलिटेक्निक, आईटीआई एवं डाईट आदि में अध्ययनरत् विद्यार्थी 10 फरवरी 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्य एवं संस्था प्रमुखों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण कार्यवाही वेबसाइट https://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर करने के लिए सूचित किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा श्रीमती माया वाॅरियर ने बताया कि 10 फरवरी तक विद्यार्थियों से नवीन तथा नवीनीकरण के आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 15 फरवरी तक ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक किया जाएगा। साथ ही 15 फरवरी तक सेंक्शन ऑर्डर लाॅक करने की तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। साथ ही ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक एवं सेंक्शन ऑर्डर लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा।
उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। पीएफएमएस द्वारा आधार आधारित भुगतान की जा रही है। अतः सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रवृष्टि भी सुनिश्चित करना होगा।

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This