नील कुसुम मर्डर: पेचकस से 51 बार गोदकर ली थी लड़की की जान, पुलिस को चकमा देने वाला हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

Must Read

फ़ोटो: हत्या का आरोपी शाहबाज खान, मृतक प्रेमिका नील कुसुम पन्ना

“आरोपी शाहबाज खान की तलाश में कोरबा पुलिस की चार टीम पिछले सात दिनों से लगातार लगी हुई थीं। रविवार सुबह राजनांदगांव से आरोपी शाहबाज की गिरफ्तारी की गई है।”

कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा में प्रेमिका नील कुसुम पन्ना की पेचकस से 51 बार गोदकर नृशंस हत्या करने वाले प्रेमी शाहबाज खान और उसके एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी राजनांदगांव से की गई है। वह भागने के फिराक में बस में बैठकर रायपुर आ रहा था, इस बीच रास्ते में ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में साथ देने और साक्ष्य छिपाने वाले शाहबाज के ममेरे भाई तबरेज को भी पकड़ा है।

आरोपी ने बड़ी बेरहमी से नीलकुसुम की हत्या की थी। घटनास्थल से पुलिस को शाहबाज के नाम की फ्लाइट और बस की टिकट के अलावा कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिले थे। जानकारी के अनुसार, यह घटना 24 दिसंबर की सुबह करीब 8.30 बजे से 11.30 बजे के बीच की है। वारदात के दौरान घर में परिवार का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इस हत्या को अंजाम देने के लिए ही शाहबाज खान अहमदाबाद से रायपुर तक फ्लाइट से आया था। इसके बाद वह बस से कोरबा आया और एस.ई.सी.एल. की आवासीय कॉलोनी पंप हाउस स्थित घर में घुसकर नील की हत्या करने के बाद फरार हो गया था। आपको बता दें कि वह पहले भी उसके परिजनों को नीलकुसुम से किसी और के संबंध होने को लेकर धमकी दे चुका था।


एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि माननीय पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देश पर आरोपी शाहबाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार लगी हुई थीं। यह टीमें छत्तीसगढ़ से लेकर गुजरात तक छापामारी कर रही थीं। आज उसे और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है।

पेचकस से किए थे 51 वार
पुलिस ने वारदात के बाद नील कुसुम पन्ना की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। जिसकी रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आरोपी ने एक पेंचकस से उसके शरीर को 51 बार बड़ी बेरहमी से गोदा था। इस दौरान आरोपी शाहबाज ने तकिए से नील का मुंह दबा रखा था ताकि उसकी आवाज किसी को भी सुनाई न दे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, नील के सीने, गले, चेहरे और पीठ पर कुल 51 गहरे जख्म पाए गए हैं। वारदात के दौरान युवती ने बचाव के लिए संघर्ष भी किया, जिसके चलते उसके हाथ पर गंभीर चोट पहुंचाई गई।

प्रेमी, प्रेमिका और ‘वो’ की कहानी
पुलिस की तहकीकात में सामने आया है कि संभवत नील की हत्या लव ट्रायंगल की वजह से की गई है। शाहबाज खान नामक युवक से उसकी लगातार बात होती थी। इस बीच, नील जशपुर के किसी युवक के भी संपर्क में आ गई थी। वह उससे भी बात किया करती थी। बाद में नील ने शाहबाज खान से बात करना बंद कर दिया था, जबकि शाहबाज उसे लगातार फोन करता था।

फ्लाइट से आया था आरोपी
पुलिस के मुताबिक, गुजरात में काम करने वाला शाहबाज फ्लाइट से रायपुर आया था। वहां से उसने बस से कोरबा तक का सफर तय किया। फिर घर में घुसकर उसने नील की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी को यह पता था कि घर के सदस्य अपने-अपने काम के लिए घर से कब बाहर जाते हैं।

बस में कंडक्टरी के दौरान हुआ था परिचय
पुलिस का कहना है कि शाहबाज पत्थलगांव का रहने वाला है और वह बस में कंडक्टरी करता था। कुछ वर्ष पहले नील कुसुम एक स्कूल में पढ़ाती थी। बस में आने-जाने के दौरान ही दोनों का परिचय हुआ था। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए थे।

 

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This