छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जिला स्तरीय आयोजन 18 नवम्बर से

Must Read

Sarthak Duniya, Korba | 17, November 2022

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने और खेलों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन 6 अक्टूबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक पूरे राज्य में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में, जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का जिला स्तरीय आयोजन 18 से 24 नवम्बर तक राजा रघुराज सिंह स्टेडियम एवं स्व. बी. आर.यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में किया जा रहा है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक 14 खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के विभिन्न खेल विधाओं में लगभग 1740 प्रतिभागी अपना खेल जौहर दिखाएंगे। 18 नवम्बर को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में सवेरे 10 बजे से फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, बिल्लस, पिट्टूल में 210 प्रतिभागी, 19 नवम्बर को बांटी एवं गिल्ली डंडा में 270 प्रतिभागी, 20 नवम्बर को खो-खो में 360 प्रतिभागी, 21 नवम्बर को रस्साकस्सी में 270 प्रतिभागी, 22 नवम्बर को संखली में 210 प्रतिभागी, 23 नवम्बर स्व. बी. आर.यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में दौड़, लंबी कूद, लंगडी दौड़ में 120 प्रतिभागी एवं 24 नवम्बर को कबड्डी में 300 प्रतिभागी भाग लेंगे।

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This