कलेक्टर श्री संजीव झा ने जिल्गा पहुंचकर कुदमुरा – चिर्रा सड़क में हो रहे मरम्मत कार्यों का किया औचक निरीक्षण

Must Read

उच्च गुणवत्ता के सामग्रियों का उपयोग करते हुए तेजी से कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश 
सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा08 नवंबर 2022

कलेक्टर संजीव झा ने अनुविभाग कोरबा के वनांचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिल्गा पहुंचकर कुदमुरा से चिर्रा तक निर्मित सड़क में हो रहे मरम्मत कार्यों का औचक निरीक्षण किया। कुदमुरा से चिर्रा तक 23 किलोमीटर लंबाई की बीटी सड़क में पैच रिपेयर का काम जारी है। इस सड़क में पांच किलोमीटर तक पैच रिपेयर का काम पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर श्री झा ने सड़क के एक भाग में रुक कर पैच रिपेयर के काम का अवलोकन किया।

उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सड़क मरम्मत के काम को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।  कलेक्टर ने सड़कों के बीच में हुए गड्ढों के अच्छे तरीके से साफ सफाई करने के पश्चात ही निर्माण सामग्रियों को भरकर पैच रिपेयर करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरम्मत कार्यों की निगरानी के लिए विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, एसडीएम कोरबा श्रीमती सीमा पात्रे, तहसीलदार मुकेश देवांगन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ए.के. वर्मा सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के अन्य अधिकारी- कर्मचारी भी मौजूद रहे।
 उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले में लोगों के आवागमन के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने, नवीन सड़कों का निर्माण, नवीनीकरण कार्य, पेंच रिपेरिंग आदि पर विशेष जोर दिया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर श्री झा ने जिले में सड़कों के संधारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए हैं। उन्होंने खराब सड़कों की मरम्मत को तेजी से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में जिले के सड़कों के संधारण और मरम्मत के काम जारी है। पीडब्ल्यूडी के ईई श्री वर्मा ने बताया कि कटघोरा – गोपालपुर सड़क के मरम्मत कार्य भी कल से शुरू हो जाएंगे।

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This