महिला जज पर वकील ने किए भद्दे कमेंट, मोबाइल पर भेजे मैसेज, FIR दर्ज

Must Read

by नाहिद अंसारी, हमीरपुर  20 अगस्त 2022

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में महिला सिविल जज पर भद्दे कमेंट करने पर एक अधिवक्ता के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दर्ज कराई गई शिकायत में महिला सिविल जज ने अधिवक्ता पर भद्दे कमेंट और छेड़छाड़ सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सिविल जज ने कोतवाली में  354 (क) और 354 (ख) के तहत अधिवक्ता मोहम्मद हारून के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नियुक्त सिविल जज के फोन पर अधिवक्ता हारून काफी समय से मैसेज भेज रहा था. महिला जज ने कई बार मैसेज भेजने को लेकर आपत्ति जताई, लेकिन अधिवक्ता नहीं माना. इसके बाद सिविल जज ने हमीरपुर कोतवाली में अधिवक्ता हारून के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी.

जज के मोबाइल पर भेज रहा था आपत्तिजनक मैसेज
पुलिस के पास दर्ज कराई गई FIR में सिविल जज ने कहा है कि अधिवक्ता आपत्तिजनक मैसेज कर रहा था. अब सिविल जज के साथ छेड़छाड़ किए जाने की घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. घटनाक्रम की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
 

Latest News

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर

मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को में के एमपी-एमएलए कोर्ट में...

More Articles Like This