एनटीपीसी कोरबा ने कटघोरा में हर्षोल्लास से मनाया उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य” ऊर्जा @2047 महोत्सव

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय के तत्वाधान में 25 जुलाई से 31 जुलाई,2022 तक सप्ताह भर चलने वाले बिजली महोत्सव समारोह की श्रृंखला में कटघोरा के अग्रसेन भवन में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया । इस महोत्सव का शुभारंभ पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेटा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि के आगमन पर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इसके बाद अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री केरकेट्टा ने विद्युत क्षेत्र में अब तक हुए सुधारों एवं उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में संलग्न कंपनियों के कार्यप्रणाली की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विदित हो कि ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य’ कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, कोरबा के सहयोग से एनटीपीसी कोरबा एवं छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

इस आयोजन के तहत विद्युतीकरण से आम जनजीवन में हो रहे बदलावों और जनमानस को जागरूक करने के लिए लिए नुक्कड़ नाटक तथा लोकनृत्य का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा बिजय कुमार स्वाइन, नोडल अधिकारी ने प्रस्तुत करते हुए 75 वर्षों के दौरान विद्युत क्षेत्र में हुई उपलब्धियों जैसे वन नेशन वन ग्रिड, रिन्यूवल एनर्जी, कंज़्यूमर राइट तथा ग्रामीण विद्युतीकरण पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में कटघोरा नगर पालिका के अध्यक्ष रतन मित्तल, ललित रंजन मोहंती, एसके चक्रवर्ती, एनटीपीसी यूनियन-असोसियेशन के पदाधिकारी तथा स्थानीय नागरिकों सहित एनटीपीसी और छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This