Indian Railway: रक्षाबंधन पर यात्रियों को तोहफा! रेलवे चलाने जा रहा ये स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग

Must Read

भोपाल | भारतीय रेलवे रक्षाबंधन के मौके पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से लेकर रीवा रेलवे स्टेशन के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को आने वाले दिनों में भोपाल से रीवा के बीच यात्रा करने में सहूलियत होगी. इन सभी ट्रेनों का परिचालन 5 अगस्त से 16 अगस्त के बीच किया जाएगा.
त्योहारों के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट कटाने से लेकर ट्रेनों में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स की मारामारी रहती है. इस बीच त्योहार के अवसर पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का रेलवे का ये फैसला यात्रियों के लिए राहत भरा हो सकता है.

इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
 ✓ गाड़ी संख्या02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त और 12 अगस्त को रात 10.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन से विदिशा होते हुए विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना होते हुए अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 और 13 अगस्त को 6.50 बजे रीवा स्टेशन  से सतना होते हुए मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा होते हुए अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. 

गाड़ी संख्या02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 7 और 14 अगस्त को रात 9.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रीवा रेलवे स्टेशन के लिए चलेगी. गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 और 15 अगस्त को रीवा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी.

02174 / 02173 रीवा-रानी कमलापति के बीच दो-दो ट्रिपगाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 और 16 अगस्त को रीवा स्टेशन से भोपाल के लिए चलेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 और 17 अगस्त को रात 10.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी.

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This