विरोध के बाद छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित तीन एक्सप्रेस ट्रेन वापस लौटी पटरी पर, यात्रियों ने ली राहत की सांस

Must Read

यात्रियों की असुविधा और कांग्रेस के दबाव के बाद मंगलवार को रेलवे ने छत्तीसगढ़, सिकंदराबाद और समता एक्सप्रेस को बहाल करने का निर्णय लिया।

कोरबा (सार्थक दुनिया न्यूज़)। पुरजोर विरोध के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों को पटरी पर वापस लाने की घोषणा कर दी है। तीनों ट्रेन बुधवार यानी आज से पुनः पटरी पर दौड़ेगी। इससे कोरबा क्षेत्र के परेशान रेल यात्रियों को कुछ राहत जरूर मिलेगी।

कोयला लदान बढ़ाने के लिए एसईसीआर ने जोन से गुजरने वाली दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के परिचालन पर 23 अप्रैल को रोक लगा दी थी। इससे स्थानीय यात्रियों में असंतोष व्याप्त हो गया था। इस मामले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद ज्योत्सना महंत व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के बंद होने से जहां कोरबा जिले के यात्रियों को सुबह बिलासपुर से कोरबा आने और जाने की सुविधा खत्म हो गई थी वहीं कोरबा से अगले नौ घंटे तक यात्रियों के लिए कोई ट्रेन सुविधा नहीं थी।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिलासपुर में कलेक्टर सारांश मित्तर की उपस्थिति में एसईसीआर के डीआरएम आलोक सहाय से ट्रेन का परिचालन अविलंब शुरू करने को कहा था। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि यदि ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं होता है तो कोरबा से कोयले का लदान भी बंद करा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मंगलवार को रेल मंत्री से चर्चा कर ट्रेन अविलंब शुरू करने को कहा था। इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर में डीआरएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया और ट्रेन परिचालन को लेकर ज्ञापन सौंपा था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि यदि ट्रेन का परिचालन शुरू नही होता है तो सभी मालगाड़ियों का परिचालन रोक दिया जाएगा। इसके बाद रेलवे ने मंगलवार को महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए गेवरारोड (कोरबा) से अमृतसर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर दी।

इन ट्रेनों को मिली मंजूरी
गेवरारोड -कोरबा- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (प्रतिदिन)
विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस (सप्ताह में पांच दिन)

सिकंदराबाद-रायपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन)

कोरबा की अन्य ट्रेन कब होगी शुरू
 कोरबा से चलने वाली अन्य सवारी गाड़ियों के संबंध में रेल प्रबंधन ने अभी अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। इससे कोरोना काल से बंद ट्रेनें कब शुरू होंगी, अभी  कुछ कहना जल्दबाजी होगी। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बैठक के दौरान डीआरएम से सभी ट्रेन चलाने को कहा था। इस पर 29 अप्रैल को बैठक आयोजित करने को कहा गया है। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में राजस्व मंत्री अन्य ट्रेन के परिचालन पर भी चर्चा करेंगे।

 

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This