Sarthak Duniya News
बालकोनगर, कोरबा | जनवरी 29, 2022 1:45 PM IST
बालकोनगर | ‘‘संविधान लागू होने के बाद देश ने विकास के अनेक दौर देखे हैं। हम सभी का सौभाग्य है कि बालको के माध्यम से हम देश की सेवा कर रहे हैं।’’ ये उद्गार बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री अभिजीत पति ने बालको के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह में व्यक्त किए। श्री पति ने ध्वज फहराया।

श्री पति ने अपने संदेश में कहा कि हम सब मिलकर ऐसा भारत बनाएं जो सामाजिक, आर्थिक और वैज्ञानिक प्रगति में पूरी दुनिया के लिए मिसाल हो। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के मामले में पूरा विश्व बालको के उत्पादों की सराहना कर रहा है। वर्ष 2025 तक देश में एल्यूमिनियम की मांग आज के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी। ऐसे में हम सभी के लिए बड़ा अवसर है कि हम बाजार की मांग पूरा करने के लिए खुद को तैयार कर लें। बालको ने तकनीकी और आर्थिक प्रगति में योगदान के साथ ही औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा, पर्यावरण, सस्टेनिबिलिटी और गवर्नेंस की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण काम किए हैं। बालको अपने प्रचालन में ‘शून्य क्षति, शून्य अपशिष्ट, शून्य उत्सर्जन’ नीति का पालन करता है। पहली बार बालको ने सीमेंट उद्योगों तक फ्लाई ऐश पहुंचाने में सफलता पाई। बालको ने एनआईटी, नागपुर के साथ समझौता किया है जिसके अंतर्गत संयंत्र परिसर और आसपास के क्षेत्रों में होने वाले सड़क निर्माण में व्हीएनआईटी की ओर से विकसित ग्रीन कांक्रीट का प्रयोग किया जाएगा।


कोरोना की चुनौतियों के बीच बालको कर्मचारियों और व्यवसाय के साझेदारों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए चुनौतीपूर्ण दौर में भी संयंत्र प्रचालन को सुचारू बनाए रखा। बालको ने वयस्क नागरिकों के साथ ही किशोर बच्चों के कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था की। अपने प्रचालन क्षेत्रों में बालको ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, महिला सशक्तिकरण, आधारभूत संरचना विकास की परियोजनाएं संचालित की हैं। चलित स्वास्थ्य वाहन, परियोजना नई किरण, परियोजना आरोग्य, परियोजना मोर जल मोर माटी, परियोजना कनेक्ट, वेदांता स्किल स्कूल आदि से जरूरतमंद नागरिकों को लाभ मिल रहा है। 







