28 जून को 08 स्थानों पर लगेंगे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया) | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 8 मोबाईल मेडिकल यूनिट आज मंगलवार को 8 वार्डाे में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैम्प कर नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज कर  दवाओं का वितरण करेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मंगलवार को वार्ड क्रमांक 01 रामसागरपारा दलिया गोदाम के पास, वार्ड क्रमांक 14 झोपड़ीपारा आंगनबाड़ी के पास, वार्ड क्रमांक 21 कांशीनगर आंगनबाड़ी के पास गांधी पुतला, वार्ड क्रमांक 32 सतनाम नगर जय स्तंभ चौक, वार्ड क्रमांक 45 रामनगर स्टेज के पास, वार्ड क्रमांक 53 प्रगतिनगर कांशीपारा तुलसीनगर प्राथमिक शाला के पीछे आंगनबाड़ी भवन, वार्ड क्रमांक 54 शांतिनगर दशहरा मैदान सामुदायिक भवन एवं वार्ड क्रमांक 66 बांकीमोंगरा नं. 02 शांतिनगर मंदिर के पास कैम्प लगाए जाएंगे।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने संबंधित वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वार्डाे में लगने वाले मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविरों की जानकारी वार्ड के नागरिकोें को देने के साथ शिविर को आवश्यक सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका समुचित लाभ उठा सकें।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This