छग राज्य विधिक परिषद निर्वाचन 2025 के लिए सदस्य पद हेतु अधिवक्ता सुरेश शर्मा ने वरिष्ठ व कनिष्ठ समर्थकों की उपस्थिति में नामांकन किया दाखिल 

Must Read

संवाददाता, सार्थक दुनिया न्यूजकोरबा

जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं सक्रिय – ऊर्जावान व कर्मठ अधिवक्ता श्री सुरेश कुमार शर्मा ने आज अपने अधिवक्ता मित्रों के साथ उपस्थित होते हुए छग राज्य विधिक परिषद बिलासपुर के निर्वाचन हेतु सदस्य पद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं की बड़ी उपस्थिति और समर्थन के मद्देनजर उनके लिए इस पद हेतु ‘विजयश्री’ की राह आसान होती हुई दिख रही है। श्री शर्मा इसे और अधिक आसान और खुशमय बनाने के लिए अभी न्यायधानी बिलासपुर और राजधानी रायपुर सहित अन्य जिलों में अधिवक्ताओं के साथ सघन जनसंपर्क पर हैं।


इधर, आज सदस्य पद हेतु नामांकन दाखिल करने के दौरान वरिष्ठ अधिवक्तागण सर्वश्री श्री रजनीश निषाद, श्री प्रभाकर सिंह चंदेल ( पूर्व अध्यक्ष, छ.ग. राज्य विधिक परिषद बिलासपुर), श्री शीतलेश शुक्ला, सुधीर निगम, जय प्रकाश गिलहरे,अभिजित सरकार, शैलेन्द्र थवाईत, रामेश्वर प्रसाद मांझी, दीपेश साहू, धीरज शर्मा, गुंजन सागर, विशाल यादव, शमीम जी, अश्वनी कांत, दीपेश, राज साहू, अंजनी बंजारे एवं बिलासपुर से एल.एन. तिवारी, हर्षवर्धन शुक्ला, शिरीष तिवारी, शशिकांत दिवाकर, पंकज पांडेय सहित विभिन्न जिलों से आए सम्माननीय अधिवक्तागण विशेष रूप से उपस्थित थे।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This