2 युवकों की मौत: बिलासपुर में कोयला लदे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा; 3 घंटे तक पहिए के नीचे फंसा रहा शव

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, बिलासपुर

बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 130 पर कर्रा गांव के पास शनिवार की शाम को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को रौंद दिया, जिससे ग्राम पौंसरा निवासी दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवकों का शरीर ट्रक के पहियों में 3 घंटे तक फंसा रहा। दोनों शवों काे काफ़ मशक्कत के बाद निकाला गया।यह हादसा शनिवार को शाम करीब 7 बजे के आसपास हुआ। बताया जा रहा है कि कोरबा की ओर से कोयला लोड कर आ रही ट्रक ने सामने की ओर से आ रहे बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।
हादसे की सूचना के बाद रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव चक्कों के नीचे फंसे हुए थे। पुलिस ने उन्हें निकालने का प्रयास किया, लेकिन शवों को नहीं निकाला जा सका। इसके बाद मौके पर JCB मंगवाई गई। फिर 3 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को पलटकर शव को निकाला गया। हादसे में पौसरा निवासी श्याम प्रसाद भार्गव (29) और राकेश कुरेश्कर (28) की मौत हुई है। दोनों शनिवार को खूंटाघाट डैम पर घूमने के लिए गए थे। श्याम पेशे से ड्राइवर था जबकि राकेश मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया है कि ट्रक ड्राइवर और उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।

 

Latest News

छत्तीसगढ़ में कोयला खनन के लिए वन भूमि को मंजूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ वन विभाग ने सरगुजा जिले में जैव विविधता से भरपूर हसदेव अरंड बेल्ट में खनन के लिए...

More Articles Like This