2 अगस्त का सूर्यग्रहण…जब 6 मिनट के लिए अंधेरे में डूब जाएगी दुनिया, 100 सालों तक नहीं दिखेगा ऐसा नजारा

Must Read

|| सूर्यग्रहण ऐसी घटना है जो आस्था और विज्ञान दोनों के जानने-मानने वालों को अपनी ओर आकर्षित करता है. ऐसा ही कुछ होगा 2 अगस्त 2027 को जब लोग 6 मिनट का पूरा सूर्यग्रहण देख सकेंगे. इस दौरान दोपहर का आसमान अंधेरे में डूब जाएगा जैसा पहले शायद ही कभी किसी ने देखा होगा. ||

by, शुभम पांडेय, 16 जुलाई 2025
2 अगस्त 2027 को एक बेहद दुर्लभ सूर्यग्रहण देखने को मिलेगा. इसमें दोपहर के समय आसमान में काला अंधेरा छा जाएगा. इसे दुनिया के अलग-अलग महाद्वीपों पर रहने वाले लाखों लोग आसानी से देख सकेंगे. ये सूर्यग्रहण 6 मिनट 23 सेकंड तक चलेगा. दिन का उजाला अंधेरे में चला जाएगा जो अगले लगभग 100 सालों तक यानी 2114 तक दोबारा देखने को नहीं मिलेगा.

क्यों है इतना खास और लंबा?
अधिकतर सूर्यग्रहण 3 मिनट से कम समय तक रहते हैं लेकिन ये ग्रहण दुनिया के कई हिस्सों को दोगुने से ज्यादा समय तक अंधेरे में डुबोए रखेगा. इसके तीन मुख्य कारण हैं. पहला, पृथ्वी सूर्य से सबसे दूरी पर होगी जिसे अपसौर कहते हैं, जिस कारण से सूरज छोटा दिखेगा. दूसरा कारण है कि चंद्रमा धरती के सबसे करीब होगा जिससे ये बड़ा दिखाई देगा. तीसरा ये कि चंद्रमा की छाया भूमध्य रेखा से होकर गुजरेगी, इस रास्ते पर परछाई धीमी गति से बढ़ती है.

कहां से शुरु होगा ग्रहण?
ये सूर्यग्रहण 2 अगस्त 2027 को अटलांटिक महासागर से शुरु होगा. इसका रास्ता जिब्राल्टर जलडमरूमध्य, साउथ स्पेन और उत्तरी अफ्रीका से होते हुए अरब प्रायद्वीप तक जाएगा और हिंद महासागर में जाकर खत्म हो जाएगा. साथ ही सऊदी अरब के जेद्दा और मक्का से भी इसकी छाया गुजरेगी. इसके अलावा यमन और सोमालिया के कुछ हिस्सों पर ग्रहण का आखिरी चरण खत्म होने से पहले यह लुप्त हो जाएगा.

किसकी क्या तैयारी?
2027 सूर्यग्रहण को लेकर कई प्रोग्राम बनाए जा रहे हैं. इसमें प्राचीन कर्णक मंदिरों से ग्रहण का सीधा प्रसारण किया जाएगा, स्पेन के काडिज में युवाओं को प्रेरित करने के लिए विज्ञान कार्यशालाओं का आयोजन, सउदी अरब में पर्टन पैकेज तैयार किए जा रहे हैं जिससे लोग इस घटना का लुत्फ उठा सकें.

Latest News

धातु एवं खनन: वेदांता समूह की रेटिंग्स को क्रिसिल और आईसीआरए ने रखा बरकरार

विशेष | सार्थक दुनिया ब्यूरो, नई दिल्ली  सार |  "वेदांता ने घोषणा की है कि क्रिसिल रेटिंग्स और आईसीआरए ने उसकी...

More Articles Like This