अंतरराष्ट्रीय बाल मजदूर निषेध दिवस पर बालकोनगर के क्रीड़ांगन में बच्चों को दी गई सारगर्भित जानकारी

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया) | अंतराष्ट्रीय बाल मजदूर निषेध दिवस के अवसर पर आज 12 जून 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के दिशा निर्देशन में बालको नगर (कोरबा) के खेल मैदान में उपस्थित बच्चों को वहां मौजूद प्रबुद्ध लोगों ने अंतराष्ट्रीय बाल मजदूर निषेध दिवस के विषय में महत्वपूर्ण और सारगर्भित जानकारी दी गई।

जागरूकता अभियान के तहत राष्ट्रीय, प्रादेशिक और स्थानीय स्तर पर रोजाना घटित होने वाले बाल अपराध सहित मानवीय श्रम विषयक आवश्यक जानकारी देते हुए पीएलवी मुकेश कुमार पांडेय व अमित स्वर्णकार द्वय ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को हर स्थिति में इससे सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि बाल अपराध और बाल श्रम जैसी घटनाएं होने की जानकारी होने या देखे जाने की स्थिति में वे तत्काल इसकी जानकारी/सूचना अपने माता-पिता और परिजनों को अवश्य देवें, जिससे समाज में होने वाले अवांछित बाल श्रम और बाल अपराध पर प्रतिबंध लगाया जा सके।


कार्यक्रम के अंत में उपस्थित बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन, निःशुल्क विधिक सहायता हेतु जारी टोल फ्री नंबर 1098,15100 की भी आवश्यक जानकारी दी गई। इस जागरूकता अभियान में समाज के कुछ अन्य विशिष्ट लोग भी उपस्थित रहे।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This