सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं…, अब कुली बनेंगे पुलिस के जासूस, नहीं बच सकेंगे अपराधी

Must Read

by  सार्थक दुनिया, कानपुर | 16 दिसंबर 2022

उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बदमाशों, चोर, लुटेरों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका निकाला है. रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुली अब पुलिस के जासूस भी बनेंगे. पुलिस का मानना है कि इस प्रक्रिया से सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले अपराधियों को पकड़ा जा सकेगा.

इसको लेकर कलेक्टरगंज इलाके के ACP तेज बहादुर सिंह ने सेंट्रल रेलवे स्टेशन के कुलियों के साथ मीटिंग की. एसीपी का मानना है कि कुलियों का नेटवर्क सेंट्रल और उसके आसपास रहता है. उनको लोगों के बारे में काफी जानकारी होती है.

स्टेशन पर उतरने वाले यात्री सबसे पहले कुली के कांटेक्ट में ही आते हैं, उससे शहर के बारे में जानकारी लेते हैं. ऐसे में कुली को यात्री के हावभाव से उसके सही या गलत होने की जानकारी कुछ हद तक मिल जाती है.
एसीपी ने कहा कि अब हम इन कुलियों को अपने साथ जोड़कर ऐसे अपराधियों पर नजर रखेंगे, जो शहर में आकर अपराध करने की कोशिश करते हैं. इससे अपराध पर लगाम कसने में पुलिस को काफी सहायता मिलेगी.

हाथ मिलाकर सहयोग देनेे का किया वादा
कानपुर सेंट्रल के तमाम कुलियों ने पुलिस के साथ हाथ मिलाकर अपराध रोकने के लिए सहयोग देने का वादा किया. कुलियों ने इस दौरान गाना ‘सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं….’ भी गाया.

एसीपी तेज बहादुर सिंह ने कहा कि कुली का का काफी अच्छा नेटवर्क होता है. ऐसे में शहर में अपराध पर लगाम कसने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम उनसे सहयोग लेंगे. इसलिए आज उनके साथ मीटिंग कर रणनीति बनाई है. उनसे चर्चा की है.

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This