हादसा: पिकअप से भिड़ंत के बाद ट्रक में लगी आग; जिंदा जल गया ड्राइवर

Must Read

कोरबा | गुरुवार की देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया। दूसरा अभी जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। यह हादसा तेज रफ्तार पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर के चलते हुआ। टक्कर के बाद ट्रक व पिकअप में आग लग गई और ड्राइवर उसी में फंस गया। चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। थोड़ी देर बाद एक दूसरी ट्रक उससे जा भिड़ी। केबिन में फंसे उसके चालक को निकालने का प्रयास जारी है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा बांगो थाना क्षेत्र के परला हसदेव पुल के पास हुआ हुआ है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात पिकअप महुआ लोड कर अंबिकापुर से कटघोरा की तरफ आ रहा थी। वहीं कोरबा के खड़पड़ी निवासी प्यारे लाल ट्रक लेकर अभी निकला ही था कि सामने से तेज रफ्तार आ रही पिकअप से उसकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक और पिकअप में आग लग गई।
इस दौरान पिकअप चालक कूदकर भाग निकला, लेकिन ट्रक ड्राइवर अंदर ही फंसा रह गया। सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची जरूर लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग बुझाने की घंटों की मशक्कत में प्यारे लाल राख हो चुका था। अभी आग बुझाने का काम जारी ही था की इसी दौरान तेज रफ्तार में आई एक अन्य ट्रक अंधेरे में सड़क पर खड़ी पिकअप से जा भिड़ी। उस ट्रक का चालक भी केबिन में फंसा हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से डायल-112 की टीम उसे निकालने का प्रयास कर रही है। हालांकि सुबह होने के चलते वाहनों की लाइन लगने लगी है। पुलिस ट्रैफिक को व्यवस्थित करने का प्रयास कर रही है। पुल होने के कारण जाम जैसी स्थिति बन गई है। 

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This