मिली जानकारी के अनुसार महाराजा श्री अग्रसेन महोत्सव की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए नटवर स्कूल मैदान में आवश्यक तैयारियां चल रही हैं। गुब्बारे की सजावट संबंधी कार्य के लिए संबंधित लोगों को आज सुबह ही गुब्बारा फुलाने का आर्डर दिया गया था। गुब्बारे में गैस भरने के लिए सुशील पटेल (बेहरापाली) और सुरेश चौहान (छुहीपाली) मौके पर पहुंचकर अपने कार्य को अंजाम देना शुरू किया ही था कि यह हादसा हो गया।