हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मंगलवार को मतगणना होगी. बीजेपी को एक बार फिर सत्ता में वापसी का भरोसा है. अगर बीजेपी की सत्ता में वापसी होती है तो यह तीसरी बार होगी जब भाजपा प्रदेश में सरकार का गठन करेगी. वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार वोटरों ने उन्हें आशीर्वाद दिया है. हालांकि चुनाव के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े कांग्रेस के पक्ष में आए हैं. आंकड़ों से अनुमान जाहिर किया जा रहा है कि कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी की कर सकती है. हालांकि इसकी तस्वीर आज यानी मंगलवार को नतीजे आने के बाद साफ हो जाएंगे.