स्वच्छ भारत अभियान के तहत केएसटीपीपी कोरबा के केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप में किया गया सफाई कार्य

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत को स्वच्छ और हरित बनाना है। इस अभियान के तहत अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल केएसटीपीपी कोरबा के चिराग गर्ग, सहायक कमांडेन्ट एवं निरीक्षक/कार्य एच रहमान के नेतृत्व में बल सदस्यों के साथ केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 02 के प्राचार्य सुनील कुमार साहू तथा शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें बच्चों एवं शिक्षकों के माध्यम से स्वच्छता की महत्ता व उपयोगिता को समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।


सहायक कमांडेन्ट चिराग गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल केएसटीपीपी कोरबा को स्वच्छता पखवाड़ा मिशन का हिस्सा होने पर गर्व है। हमारा मानना है कि स्वच्छता और सुरक्षा साथ-साथ चलती है। हमारे कर्मी इस उद्देश्य के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘हमारा ध्यान केवल महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करने पर भी है कि यह क्षेत्र स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के लिए पूरी तरह से अनुकूल हो। यह मिशन एक स्वच्छ और सुरक्षित भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है,’’

स्वच्छता पखवाड़ा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सक्रिय भागीदारी स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के प्रति उसके समर्पण को दर्शाती है। इस मिशन के समर्थन में उनका यह प्रयास देश में स्वच्छता और स्वच्छता को बढ़ावा देने के व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप है।

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This