सीधी पेशाब कांड के बाद अब रीवा चप्पल कांड, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में प्रशासन

Must Read

By राकेश कुमार पटेल, सीधी (मध्यप्रदेश)

मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड के बाद अब रीवा चप्पल कांड का एक वीडियो वायरल वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक चप्पल से बुजुर्ग की पिटाई कर रहा है। चप्पल से पिटाई करने वाला युवक सरपंच है।
पुलिस के जानकारी अनुसार यह वीडियो 2 वर्ष पुराना है। वीडियो वायरल होने के बाद सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। वहीं, इस मामले को लेकर कई तरह से सवाल उठ रहे हैं। पूरा मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना एरिया अंतर्गत डिहिया नरसिंहपुर का बताया जा रहा है। पिटाई कर रहा युवक वर्तमान में गांव का सरपंच है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 जानकारी के अनुसार यह वीडियो 2 वर्ष पुराना है। जिस बुजुर्ग की पिटाई हो रही उसका नाम संतोष सिंह है और जो मारपीट कर रहा है, उसका नाम दिनेश कुमार यादव है। पीड़ित संतोष सिंह ने एक भवन में घुसकर उसमें कुछ तोड़फोड़ की थी। उस भवन की देखरेख दिनेश यादव करता था। तोड़फोड़ से नाराज होकर दिनेश यादव ने संतोष की चप्पलों से कुटाई कर दी।

तोड़फोड़ किए जाने की शिकायत भी थाने में की गई थी। संतोष पर केस भी दर्ज हुआ था लेकिन उस समय संतोष के साथ चप्पलों से पिटाई की शिकायत पुलिस से नहीं की थी। इस मामले का वीडियो 2 साल बाद अब सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसके आधार पर घटना को संज्ञान में लिया है।
पुलिस ने आरोपी दिनेश यादव के खिलाफ 323, 294 के तहत अपराध दर्ज किया है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर और भी धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।

Latest News

जनसंपर्क विभाग के अधिकारी पर किया गया जानलेवा हमला, छत्तीसगढ़ जनसंपर्क कार्यालय में घुसकर किए गए इस हमले की छग जनसंपर्क अधिकारी संघ ने...

दोषियों  के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने...

जनसंपर्क विभाग के अधिकारी पर किया गया जानलेवा हमला, छत्तीसगढ़ जनसंपर्क...

दोषियों  के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज)। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तंबोली ने नवा रायपुर अटल नगर स्थित...

More Articles Like This