सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना जरुरी, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश, लू के थपेडों से भी रहें सावधान

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, रायगढ़

रायगढ़, (लक्की गहलोत) | अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में जहां प्रदेश के सभी हिस्से गर्म हैं वहीं कोरोना संक्रमण के फैलने की सुगबुगाहट भी देखी जा रही है। बुधवार को 45.1 डिग्री सेल्सियस के साथ रायगढ़ पूरे प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा है। इन सभी कारणों से जिले में मौसम जनित बीमारियों का खतरा तो बढ़ा ही है साथ ही यहां लू लगने का खतरा भी है। कुल मिलाकर समझदारी इसी में है कि अभी लोग पूरी तरह सतर्क रहें और अपने हित में सभी आवश्यक कदम उठाएं।
प्रदेश में कोरोना महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। कई हिस्सों में इस महामारी के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। इन्हीं कारणों से अब एहतियात बरती जा रही है। छत्तीसगढ़ में तो सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों, अस्पतालों, कार्यालयों में मास्क पहनाना एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया है।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This