सांसद ज्योत्सना महंत कोरबा प्रवास पर, जिले के कांग्रेस जनों से हुई मुलाकात

Must Read

कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ | कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत मंगलवार को कोरबा जिले के प्रवास पर रहीं. उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों, सदस्यों एवं आम जनों से सौजन्य मुलाकात कर क्षेत्र संबंधी हालातों पर चर्चा भी की. मुलाकात के दौरान विभिन्न स्थानीय समस्याओं से अवगत कराए जाने पर उन्होंने उसके निराकरण के लिए आश्वस्त भी किया।


इस अवसर पर पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक व कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष मोहित राम केरकेट्टा, कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, नगर पालिक निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हॉजी अखलाक खान, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, श्रीमती उषा तिवारी, पोषकदास महंत, मधुसुदन दास, श्रीमती कुसुम द्विवेदी, श्रीमती संगीता सक्सेना, अमन हसन, अजीत दास महंत, पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल, किरण चौरसिया, ममता अग्रवाल, मनोज चौहान, प्रदीप अग्रवाल, विकास डालमिया, रज्जाक अली, कृतिका तिवारी, भारत महंत आदि ने भी सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत से सौजन्य भेंट कर आवश्यक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This