कोरबा | सरस्वती शिशु मंदिर राजगामार में आयोजित कार्यक्रम में आज कक्षा अरुण से लेकर कक्षा एकादश तक के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप उपस्थित नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, जो स्वयं भी सरस्वती शिक्षण समिति कोरबा जिले के आजीवन सदस्य हैं के हाथों निष्पादित हुआ।
आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षण समिति के ही आजीवन सदस्य योगेश गोयल, पूर्व छात्र परिषद के सदस्य सुनील खांडे, विद्यालय समिति के अध्यक्ष रामविलास पाल सहित अन्य अतिथि भी शामिल हुए।
विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी अतिथियों ने भारत माता की पूजा अर्चना करने के उपरांत प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामना भी दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे आने वाले दिनों में और अधिक लगन से पढ़ाई करते हुए अपने घर-परिवार सहित विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें।