सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा
¶ श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने पर कोरबा के लोगों को 02 करोड 23 लाख रूपये से अधिक की हुई बचत
¶ अब तक जिले के दो लाख 27 हजार से अधिक लोग आधी से कम कीमत पर दवाई खरीदकर हो चुके लाभान्वित
¶ दवा खरीदने दुकानों में आने वाले लोग खुले दिल से कर रहे योजना की प्रशंसा, मुख्यमंत्री श्री बघेल को दे रहे धन्यवाद
कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | राज्य शासन द्वारा संचालित सस्ती दवा दुकान श्री धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल योजना से जिले वासी लाभान्वित हो रहे हैं। आर्थिक बचत वाली इस योजना से लोगों के दवाइयों पर होने वाला खर्च भी कम हो गया है। कोरबा जिले की सस्ती दवा दुकानों से आधे से कम कीमत पर दवाएं खरीदने में कोरबा के लोगों को अब तक 02 करोड 23 लाख रूपये से अधिक की बचत हो चुकी है।










