शिक्षक ने उरगा पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर लगाया कानून का भय दिखाकर ‘वसूली’ का सनसनीखेज आरोप, मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार

Must Read

        सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा 

Monday, 22 November 2021, 9:48 AM


कोरबा | जिले के एक शिक्षक ने उरगा पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाया है है। उरगा थाना में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर पर सरकारी शिक्षक के परिवार को हत्या के झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देकर 4 लाख रुपये की मांग करने का गंभीर आरोप लगा है।
 शिक्षक उत्तरा कुमार का आरोप है कि मौत के एक पुराने मामले में उरगा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आर.एल. डहरिया द्वारा बेवजह, कानून का भय दिखाकर थाना प्रभारी के सामने पेश किया जाता है और इसके बाद उन्हें थाना के पीछे ले जाकर रकम की मांग की जाती है। पुलिस की प्रताड़ना से भयभीत शिक्षक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
नगर पुलिस अधीक्षक, कोरबा

दरअसल, करीब दो साल पहले हुए उत्तरा कुमार की बेटी के वैवाहिक समारोह में घर के बाहर डीजे की धुन पर युवक डांस कर रहे थे। उसी दौरान विकास अग्रवाल नाम का युवक अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। उरगा पुलिस फिर से उसी मामले की जांच करने के नाम पर टंडन परिवार से पूछताछ कर रही है। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर द्वारा शिक्षक उत्तरा कुमार और उनके पुत्र को थानेदार के सामने पेश करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है।

पीड़ित शिक्षक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर डहरिया द्वारा हत्या के मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे चार लाख रुपए की मांग की जाती है। पुलिस इस मामले को लेकर कभी भी उनके घर आ धमकती है और थाने में घंटों बैठाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। पुलिस की इस कार्यशैली से उनका पूरा परिवार दहशत में है। 

गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस और आम लोगों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए आईजी लेबल पर लगातार कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा ने भी स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस द्वारा आम लोगों को किसी तरह परेशान नहीं किया जाएगा। अब देखना यह है कि उरगा थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी की इस करतूत पर उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।

एसपी ने डहरिया को किया लाइन अटैच
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इस मामले के सामने आने के तुरंत बाद एसआई डहरिया को लाइन अटैच कर इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक इस जांच में सभी प्रमुख बिंदुओं को आवश्यक रूप से शामिल किया जाएगा।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This