शहर के दो क्षेत्रों में घर के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी आग से क्षेत्र में सनसनी, कीमती वाहन हुए नष्ट

Must Read

 

कोरबा | शहर में सीएसईबी चौकी क्षेत्र के ढोढी़पारा और रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर में घर के बाहर पार्किंग स्थल में विश्राम मुद्रा में खड़ी बुलेट, मोटरसाइकिल और जीप में आग लगने/ लगाने की घटना से लोग न केवल हतप्रभ और चिंतित हैं बल्कि वे दहशत की स्थिति में भी आ गये हैं। वे यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर यह किस सिरफिरे या उन्मादी युवक की रची हुई सनसनीखेज कहानी का हैरतअंगेज हिस्सा है। जानकारी के मुताबिक यह दुस्साहसी घटना बीती रात करीब साढ़े तीन बजे के आसपास की है।


मिली जानकारी के अनुसार ढोढी़पारा बस्ती में संभावित रुप से कारित या लगी आगजनी की इस घटना में दोनों मोटरसाइकिल बुरी और पूरी तरह से नष्ट हो गई है। जबकि शिवाजी नगर में
जीप में लगी आग की घटना वहां के निवासी सिद्धू के घर के बाहर की है। यह गाड़ी उन्हीं की बताई जा रही है। आगजनी की इस घटना में उनकी एक जीप जहां पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई है वहीं पास खड़ी दूसरी जीप भी अधजली स्थिति में है।

बहरहाल, आगजनी की यह घटना किन परिस्थितियों, किन कारणों और किनके द्वारा कारित की गई है, यह पुलिस की तफ्तीश में ही सामने आ पायेगी।

Latest News

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर देंगे विशाल धरना, विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर को सौंपेंगे राज्यपाल के नाम...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)।...

6 अगस्त को अपराह्न 3 बजे भाकपा कार्यकर्ता आईटीआई चौक पर...

भाकपा राज्य परिषद में शामिल किए गए कोरबा के वरिष्ठ पार्टी सदस्यों/पदाधिकारियों का किया गया सम्मान कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद...

More Articles Like This