– वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) के सामुदायिक विकास कार्यक्रम के शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आठ स्कूलों के विद्यार्थी लाभान्वित
संवाददाता, सार्थक दुनिया
सिंघीतराई, सक्ती। वेदांता लिमिटेड छत्तीसगढ़ थर्मल पावर प्लांट (व्हीएलसीटीपीपी) ने अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघीतराई, निमोही व ओड़ेकेरा स्थित आठ स्कूल के 405 छात्र-छात्राओं को बैग के साथ स्टेशनरी वितरित किए। शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बाल दिवस के अवसर पर व्हीएलसीटीपीपी के मुख्य प्रचालन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार पटेल के हाथों सिंघीतराई स्थित शासकीय हाई स्कूल के 125 विद्यार्थियों को बैग व स्टेशनरी वितरित किए गए। इससे पूर्व निमोही, कठर्रापाली, कानाकोट, सराईपाली चेचंग, ओड़केरा और बेनीपाली के 280 विद्यार्थियों को बैग और स्टेशनरी दिए जा चुके हैं। व्हीएलसीटीपीपी प्रबंधन ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विद्यार्थियों को कपड़े के थैले भी वितरित किए।
व्हीएलसीटीपीपी द्वारा विद्यार्थियों के प्रोत्साहन की दिशा में प्रारंभ कार्यक्रम पर वेदांता पावर बिजनेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजिंदर सिंह आहूजा ने कहा कि वेदांता पावर विश्वसनीय और सतत ऊर्जा प्रदान करने के साथ ही अपने आसपास के समुदायों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कटिबद्ध है। वेदांता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल के विजन के अनुरूप उज्ज्वल एवं आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हमारी प्रतिबद्धता है। चूंकि आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य हैं ऐसे में उनके प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन से मजबूत कल की नींव रखी जा सकती है। श्री आहूजा ने ग्राम पंचायत सिंघीतराई, ओड़ेकेरा और निमोही के विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
व्हीएलसीटीपीपी के मुख्य प्रचालन अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार पटेल ने सिंघीतराई के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से बातचीत कर शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि क्षेत्र के शैक्षणिक एवं चहुंमुखी विकास के प्रति व्हीएलसीटीपीपी कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी। श्री पटेल ने स्कूल परिसर में स्थित विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर व्हीएलसीटीपीपी के औद्योगिक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रमुख श्री कृष्णा व्ही. कुलकर्णी, पावर सेक्टर सीएसआर प्रमुख श्रीमती कृतिका भट्ट सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद ग्राम पंचायत सिंघीतराई के सरपंच प्रतिनिधि श्री घुरुआराम सिदार ने व्हीएलसीटीपीपी के आयोजन की दिल खोलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति और प्रोत्साहन की दृष्टि से ऐसे आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री सिदार ने स्कूल के उत्तरोत्तर विकास की दृष्टि से अनेक रचनात्मक सुझाव दिए। इस अवसर पर उपस्थित सिंघीतराई प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री अमृतलाल डनसेना, सिंघीतराई के उप सरपंच श्री नरेंद्र डनसेना, पंच श्री घनश्याम डनसेना व श्रीमती रूक्मिणी भारद्वाज तथा शिक्षक श्री आर.के. पटेल ने व्हीएलसीटीपीपी की पहल को उत्कृष्ट बताया।
बालकोनगर, (सार्थक दुनिया न्यूज) | भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने कर्मचारियों की आवासीय सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम...