विधायक प्रकाश नायक ने कोविड प्रबंधन के लिए विधायक निधि से दिये 2 करोड़ रुपये,1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में पहले ही किया है जमा

Must Read

तस्वीर: रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक

रायगढ़ | शहर विधायक प्रकाश नायक जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कोविड प्रबंधन हेतु जिले में सुविधाओं के विस्तार के लिए सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने अपने विधायक निधि से 2 करोड़ का सहयोग कोविड की रोकथाम के लिए दिया है। साथ ही उन्होंने स्वयं का एक माह का वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में पहले ही जमा करा दिया है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कोविड-19 के लिए मरीजों के सहयोग हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसा जमा करने की अपील भी की है।

बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की वर्चुवल बैठक में शामिल होकर उन्होंने पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन एवं रेमेडेसीवीर इंजेक्शन उपलब्धता तथा सभी टेस्टिंग सेंटरों में एक अलग से काउंटर खोल कर दवा वितरण कराने की बात रखी थी। जिस पर अमल करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

विधायक प्रकाश नायक ने मेडिकल कॉलेज, केआईटी रायगढ़ का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए मरीजों के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित भी किया हुआ है। मरीजों के लिये ऑक्सीजन बेड बढ़ाने को लेकर भी वे जिला प्रशासन के साथ मिलकर निरंतर कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने निजी हास्पिटलों में भी बेड बढ़ाने एवं मरीजों के बेहतर ईलाज हेतु अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया है।

श्री नायक ने कोरोना संक्रमण के शीघ्र रोकथाम के लिए सभी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क लगाने, हाथों को सेनिटाइज करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही कोविड टीके को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाहों और भ्रांतियों से दूर रहते हुए सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की है।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This