• पुलिस कप्तान ने यह भी कहा कि, पुलिस को आम जनता के विश्वास को बनाए रखने का प्रयास करते रहना चाहिए
• पुलिस सहायता केंद्र खुलने से क्षेत्र में अपराध की रोकथाम में मिलेगी मदद
सार्थक दुनिया न्यूज़, बालकोनगर | 14 नवंबर 2021
बालकोनगर | पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिसिया व्यवस्था संबंधी कार्यों को लेकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की उपस्थिति एवं आतिथ्य में बालकोनगर स्थित एसबीआई के समीप ‘विजि़बल पुलिसिंग’ के तहत पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री, डीजीपी और आईजी के दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन में कोरबा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ‘बिजिबल पुलिसिंग’ को मजबूत और बेहतर बनाने के साथ स्थानीय नागरिकों सहित अन्य सभी लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने को लेकर सतत् रूप से कार्य किया जा रहा है।
श्री पटेल ने कहा कि आप सभी की समग्र सुरक्षा की मजबूती और उसके लिए आपको लगातार सतर्क रखने के लिए ही ‘विजिबल पुलिसिंग’ के तहत बालकोनगर थाना क्षेत्र में पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके माध्यम से नित्य दिवस के ‘पीक आवर’ के समय पुलिस के जवान न केवल आपको ‘खा़की वर्दी’ में नज़र आएंगे बल्कि हर संभव सहयोग के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सुरक्षा और सतर्कता को मजबूती भी प्रदान करेंगे।
श्री पटेल ने कहा कि किसी न किसी बात को लेकर परिवारिक विवाद यूं तो हर घर और परिवार में होता है लेकिन यह विवाद अक्सर ही आपसी सहमति या समझ-बूझ से सुलझा लिया जाता है। लेकिन विवाद का क्षेत्र या पैमाना बदल जाने की स्थिति में पुलिस की सहभागिता अत्यंत आवश्यक और समीचीन हो जाती है।
श्री पटेल ने आगे कहा कि मैं अपने पुलिस विभाग के जवानों को हमेशा यही कहता हूं कि लोग चाहे कोई भी हों या कहीं के भी रहवासी हों, वह पुलिस के पास केवल एक ‘विश्वास’ के साथ आते हैं। इसलिए हमें भी उनके विश्वास को बनाए रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीन आदर्श वाक्य ‘विश्वास, विकास और सुरक्षा’ के आधार पर हमारी कोरबा पुलिस पहले से ही कार्य करते आ रही है और यह क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी असमंजस से दूर रहते हुए हम हमेशा इस तरह से कार्य करें कि जनता का विश्वास उनके प्रति हमेशा बना रहे।
‘विजि़बल पुलिसिंग पुलिस सहायता केंद्र’ के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सीएसपी कोरबा योगेश साहू, बालकोनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा एवं नगर के पार्षद हितानंद अग्रवाल, लुकेश्वर चौहान, तरुण राठौर, गंगाराम, बद्री किरण सहित बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन, महिलाएं, व्यवसाई और आम नागरिक उपस्थित थे।
आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एसपी-आईजी कांफ्रेंस में आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु जनदर्शन लगाने व शहरी क्षेत्र में पुलिस की थमक बढ़ाने हेतु विजिबल पुलिसिंग की शुरुआत करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे। इसी क्रम में राज्य में सबसे पहले जनदर्शन की शुरुआत कोरबा पुलिस द्वारा की गई है।