वर्ल्ड स्काउट स्कार्फ डे पर हुआ वृक्षारोपण, प्रेस क्लब अध्यक्ष बांकी और थाना प्रभारी रहे उपस्थित

Must Read

कोरबा, (बांकी मोंगरा) | आज भारत स्काउट – गाइड द्वारा विश्व स्कार्फ डे के अवसर पर थाना बांकी मोंगरा परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में जिला संयुक्त सचिव श्रीमती आर.आर. लाल की अगुवाई में थाना प्रभारी एवं अध्यक्ष प्रेस क्लब बांकी मोंगरा को स्कार्फ पहना कर आत्मीय स्वागत किया गया।


इस अवसर पर देश सेवा को समर्पित अपनी प्रतिज्ञा को स्मरण कर भारत स्काउट – गाइड ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समय निकाल कर अपनी ओर से एक पेड़ जरूर लगाएं।

आयोजित कार्यक्रम के तहत थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरूण साण्डे व सचिव ओम प्रकाश सहित पत्रकार द्वय प्रकाश चंद साहू , जयराज लाल, स्काउट और गाइड से राज्यपाल पुरस्कृत निखिल साहू, एंजेलिना कंवर तथा स्काउट मनीष चौहान, संदीप लहरे तथा बांकी मोंगरा पुलिस स्टाफ द्वारा सघन वृक्षारोपण किया गया ।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This