वरिष्ठ साहित्यकर्मी, कथाकार पं. विशेश्वर शर्मा के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ, कोरबा ने दी श्रद्धांजलि

Must Read

प्रगतिशील लेखक संघ कोरबा ने कथाकार विशेश्वर शर्मा के निधन पर दी ऑनलाइन श्रृद्धांजलि


कोरबा | लब्ध प्रतिष्ठित कथाकार विशेश्वर शर्मा का आज अपराह्न कोरोना उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में निधन हो गया। जैसे ही यह ख़बर कोरबा जिले के साहित्यकारों/कवियों में आम हुई, शोक की लहर दौड़ गई। छत्तीसगढ़ प्रदेश ने एक विचारवान कलमकार और सुसंस्कृत व्यक्ति को खो दिया है।


पत्रकारिता, साहित्य और सामाजिक जीवन में विशेश्वर शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैै। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र कोरबा के जूझारू, संघर्षशील और प्रख्यात श्रमिक नेता कामरेड नवरंग लाल के साथ भी लंबे समय तक काम किया। वर्तमान में वे प्रगतिशील लेखक संघ कोरबा के संरक्षक थे।

निधन संबंधी सूचना मिलने के बाद प्रगतिशील लेखक संघ कोरबा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर बैठक न कर ऑनलाइन संपर्क के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस ऑनलाइन शोकसभा में प्रगतिशील लेखक संघ कोरबा के संरक्षक शिवशंकर अग्रवाल, अध्यक्ष माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’, सचिव हरिराम चौरसिया, राकेश खरे, श्याम बिहारी बनाफर, पत्रकार किशोर शर्मा, कमलेश यादव, राकेश शर्मा, मुकेश पाण्डेय, सुमित तिवारी, ज़फ़र अली, प्रमोद सक्सेना सहित अन्य लोग भी शामिल हुए।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This