लॉकडाउन में खुले मिले 3 दुकानों को एसडीएम ने किया सील

Must Read

रायगढ़, (लक्की गहलोत) | लॉकडाउन में दुकानों का संचालन प्रतिबंधित है। आज शहर में लॉकडाउन के दौरान तीन दुकानों को संचालित होते पाए जाने पर एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने सील कर दिया।निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर स्थित श्री जगन्नाथ लॉज एवं रेस्टोरेंट, रमेश ट्रेडर्स एवं अग्रवाल ट्रेडर्स को संचालित होते पाया गया।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व रोकथाम के लिए कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में 6 मई तक लॉक डाउन घोषित किया है। इस बीच निर्देश के विपरित दुकानों को संचालित किए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर भीम सिंह ने सभी एसडीएम को दिये हैं। उन्होंने दुकानों की नियमित जांच करने व शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में एसडीएम ने उक्त दुकानों को सील करने की कार्यवाही की है।

Latest News

वैष्णव महासभा अध्यक्ष की उपस्थिति में लैलूंगा मंडल के पदाधिकारी नियुक्त किए गए

रायगढ़ । लैलूंगा, झगरपुर में वैष्णव महासभा का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन मंडी प्रांगण ने सम्पन्न हुआ। आयोजन...

More Articles Like This