लॉकडाउन के बाद भी मार्निंग-इवनिंग वॉक के नाम पर कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही हैं धज्जियां, सूचना पर पुलिस टीम ने लोगों को समझाइश देने के साथ कुछ इस तरह किया दंडित..; देखें

Must Read

“मौजूदा वक्त में जब पूरा देश, प्रदेश और क्षेत्र कोरोना महामारी के आतंक से भयाक्रांत हो बचाव के लिए बुरी तरह जूझ रहा है, कुछ लोग अब भी इसे हल्के में लेते हुए अपने कथित ‘घुमंतू’ शौक को पूरा करने में लगे हुए हैं। वह भी उस स्थिति में जब कोरोना के तीव्र और गंभीर फैलाव को देखते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ पूरे जिले में लॉकडाउन प्रभावशील हो।”



बालकोनगर | कोरबा जिले में कोरोनाकाल में लगाये गये लॉकडाउन के इस दौर में बालको उपनगर क्षेत्र में इन दिनों यही शौक़ फ़रमाया जा रहा है। लाख समझाइश और कानूनी बंदिशों के बाद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए सड़क पर विचरण करने पर आमादा है। शायद, कोविड – 19 महामारी की विश्वव्यापी भयावहता के बावजूद शौकिया तौर पर मार्निंग वॉक पर निकल रहे लोगों को ‘कोरोना’ से डर नहीं लगता।


सूत्रों से मार्निंग वॉक की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह गश्त करने निकली बालको पुलिस टीम ने फुटका पहाड़ रोड पर मार्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को रोककर कोरोना माहौल के मद्देनजर न सिर्फ व्यवहारिक समझाइश दी बल्कि उन्हें इस महामारी से संदर्भित ताजातरीन वाक्यांश के साथ देश, प्रदेश और क्षेत्र में लगातार हो रही मौतों की विभिषिका से भी अवगत कराया।

आपको बता दें कि जिले में लॉकडाउन प्रभावशील होने के बाद भी मार्निंग और इवनिंग वॉक के नाम पर बालको क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कुछ इसी तरह की मिली शिकायत के बाद बालको पुलिस ने आज एक्सरसाइज करने के नाम पर नियम तोड़ने वालों को एक अनूठे अंदाज में सबक सिखाया। कोरोना महामारी की भयावहता को तिलांजलि देकर सड़क पर लापरवाह तरीके से मार्निंग वॉक कर रहे लोगों को पुलिस ने सड़क पर ही पुशअप कराया। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि आगे भी इसी तरह की लापरवाही सामने आई तो बख्शा नहीं जाएगा।


मॉर्निंग वॉक के दौरान पुलिस की कार्रवाई
जिले में लॉकडाउन लगने के बाद यह पहला मौका है जब बालको नगर के समीप जंगल क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के दौरान बालको पुलिस ने कुछ लोगों को सबक सिखाया है। दरअसल, बालको नगर क्षेत्र ही नहीं बल्कि कोरबा जिले के विभिन्न इलाकों या क्षेत्र में भी सुबह सबेरे‌ बहुसंख्य लोग कोरोना महामारी परिदृश्य को नजरंदाज कर बेखौफ़ हो सड़क पर खुलेआम विचरण करते हुए कोविड नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जबकि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कृत-संकल्प बालको पुलिस अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

बहरहाल, बालको पुलिस की इस कार्रवाई से लॉकडाउन अवधि में प्रतिबंध के बावजूद सड़क पर सुबह-सुबह या शाम के वक्त वॉक पर निकलने वालों में हड़कम्प मच गया है।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This