लैंड करते अचानक टूटा हेलीकॉप्टर का शीशा, सवार थे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, बाई रोड लौटे अंबिकापुर

Must Read

सूरजपुर के ओडग़ी विकासखंड अंतर्गत धरसेड़ी गांव जाने के दौरान हुई घटना, हेलीकॉप्टर में सवार सभी 5 सुरक्षित


अबिकापुर | स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हेलीकॉप्टर से सूरजपुर जिले के ओडग़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धरसेड़ी, आमापारा जा रहे थे। इसी दौरान भैयाथान के ग्राम समौली में लैंडिंग से पहले अचानक हेलीकॉप्टर के पायलट साइड का शीशा टूटने लगा। जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंड हुआ, शीशा टूटकर जमीन पर जा गिरा। इसके बाद सड़क मार्ग से स्वास्थ्य मंत्री धरसेड़ी के लिए रवाना हुए और सड़क मार्ग से ही अंबिकापुर लौटे।
गौरतलब है कि धरसेड़ी में मनरेगा के तहत बन रहे कुएं के धसक जाने से उसमें दबकर 3 श्रमिकों की मौत हो गई थी। वहां शवों को निकालने हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।

घटनास्थल का जायजा लेने के लिए प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हेलीकॉप्टर से करीब 3.30 बजे अंबिकापुर से धरसेड़ी के लिए रवाना हुए थे। हेलीकॉप्टर को भैयाथान के ग्राम समौली में लैंडिंग करना था। इससे पूर्व ही अचानक पायलट साइड का शीशा क्रैक होने लगा।

यह बात पायलट ने स्वास्थ्य मंत्री को बताई। इसके थोड़ी ही देर बाद हेलीकॉप्टर लैंड कर गया। इसी बीच शीशा पूरी तरह टूटकर जमीन पर गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सड़क मार्ग से ग्राम धरसेड़ी के लिए रवाना हो गए।

हेलीकॉप्टर में सवार थे 5 लोग

हेलीकॉप्टर में स्वास्थ्य मंत्री के अलावा श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, निज सचिव विनोद सिंह, पायलट व एक अन्य सवार थे।

 

Latest News

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर

मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को में के एमपी-एमएलए कोर्ट में...

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने MP-MLA कोर्ट में...

मऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को में के एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। आचार...

More Articles Like This