कोरबा | जिले के लेमरू थाना क्षेत्र में 23 अप्रैल की रात महिला की गला दबाकर की गई हत्या और साक्ष्य छुपाने की गरज से शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या प्रदर्शित करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को शंभू बड़ा पिता नानसाय बड़ा, निवासी ग्राम सुर्वे, थाना लेमरू ने थाना पहुंचकर यह प्राथमिकी दर्ज कराई कि उसकी बड़ी बहन सुशीला मिंज पति जोनी मिंज उम्र 35 वर्ष अपने घर के पीछे जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग क्र0- 8/2021 धारा- 174 दं प्र सं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की।
प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना प्रभारी लेमरू उप निरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा मामले की सूचना अपने अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में विवेचना के लिए दिए गए निर्देश के तहत नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू को घटनास्थल पर भेजा गया। उनके निर्देश पर लेमरू पुलिस ने घटनास्थल ग्राम डोकरमना पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की। जांच पड़ताल के दौरान यह महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी की मृतका श्रीमती सुशीला मिंज और उसके आरोपी पति जोनी मिंज के बीच पिछले कुछ समय से अनबन की स्थिति थी और वह उसे पसंद नहीं करता था।
पुलिस के अनुसार घटना दिनांक 23 अप्रैल को हत्या के दोनों आरोपियों जोनी मिंज एवं प्रदीप टोप्पो ने मिलकर न केवल मृतका की गला दबाकर हत्या कर दी बल्कि साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को घर के पीछे जंगल में ले जाकर फांसी के फंदे पर लटका दिया। हत्या के इस मामले में लेमरू थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 8/2021 धारा 302, 201, 34, भादवि पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है ।