लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, इस दौरान आधा झुका रहेगा तिरंगा

Must Read

“स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुंबई में आज रविवार को निधन हो गया. लता मंगेशकर की याद में केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.”


by सार्थक दुनिया न्यूज़, नई दिल्ली | 06 फरवरी 2022 11:09 AM IST

नई दिल्ली | स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुंबई में आज (रविवार को) निधन हो गया. लता मंगेशकर की याद में केंद्र सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. इस दौरान देश का तिरंगा झंडा लता मंगेशकर की याद में आधा झुका रहेगा.

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. 6 फरवरी और 7 फरवरी, 2022 को राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. पूरे देश में इस दौरान देश का तिरंगा झंडा झुका रहेगा.
 बता दें कि लता मंगेशकर ने आज सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली. ब्रीच कैंडी अस्पताल के मुताबिक, स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुआ. निधन के वक्त उनकी उम्र करीब 92 साल थी.

जान लें कि लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बीते 8 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद एडमिट हुई थीं. कुछ दिनों के लिए लता मंगेशकर को वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. तबीयत में सुधार के बाद उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था. लता मंगेशकर के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है.

लता मंगेशकर ने गाए 5 हजार से ज्यादा गाने
गौरतलब है कि भारत रत्न लता मंगेशकर ने कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने 5 हजार से ज्यादा गाने गाए. लता मंगेशकर के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं.

 

Latest News

ओडिशा में वेदांता के 3 एमटीपीए एल्युमीनियम स्मेल्टर प्लांट से 2 लाख नौकरियां पैदा होंगी

by, रश्मि रंजन, नई दिल्ली  खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता ने ओडिशा के ढेंकनाल में 30 लाख टन प्रति...

ओडिशा में वेदांता के 3 एमटीपीए एल्युमीनियम स्मेल्टर प्लांट से 2...

by, रश्मि रंजन, नई दिल्ली  खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता ने ओडिशा के ढेंकनाल में 30 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता का विशाल...

More Articles Like This