राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की कोरबा इकाई द्वारा लालघाट वार्ड में महिलाओं एवं बच्चों के कानूनी मामलों एवं स्वास्थ्य को लेकर किया गया एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, बालकोनगर


बालकोनगर (कोरबा) | राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो कोरबा द्वारा लालघाट वार्ड क्रमांक-34 में महिलाओं एवं बच्चों के लिए कानून एवं स्वास्थ्य संबंधी मामलों को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें इससे संबंधित सभी मौजूदा कानूनों और उनके स्वास्थ्य से संबंधित मामलों की विस्तृत जानकारी दी गई।


इस अवसर पर मंडल महामंत्री भाजपा सुमित तिवारी, शिक्षक भोजेद्र सिंह, सुश्री रश्मि लक्ष्मन (आईसीटीसी काउंसलर कोरबा पीएचसी), श्रीमती इंदिरा शर्मा (आईसीटीसी काउंसलर सरगबुंदिया पीएचसी), दीपक शर्मा (ब्लॉक संरक्षक मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो , श्रीमती श्यामवती राठिया (एएनएम), दयादास महंत (जिला बाल संरक्षण अधिकारी कोरबा), श्रीमती सविता महंत (मितानिन), मुकेश पांडे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण – कोरबा एवं श्रीमती श्यामवती राठिया (एएनएम) सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर दीपक शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बच्चों को अवगत कराया कि देश की न्याय प्रणाली सभी नागरिकों के लिए एक समान है। इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता। अपने संबोधन में मुकेश पांडे ने कहा कि कमजोर आय वर्ग में शुमार होने वाले लोगों को यदि कभी भी कोई कानूनी सहयोग की जरूरत महसूस हो तो वह सदैव उनके साथ मौजूद रहेंगे।

इसी क्रम में, श्रीमती इंदिरा शर्मा ने स्वास्थ्य संबंधी कुछ मामलों की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कभी भी किसी व्यक्ति को खून की आवश्यकता पड़े तो वह मान्यता प्राप्त ब्लड बैंक से ही खून लेने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं से संबंधित रोगों की रोकथाम के लिए तात्कालिक तौर पर वे केवल मितानिन एवं शासकीय परामर्शदाताओं से ही परामर्श लें। दयादास महंत ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के साथ हो रहे शोषण को रोकने के लिए महिला बाल विकास की टीम सदैव उनके साथ है। उन्होंने बताया कि इसकी रोकथाम के लिए 1098 नंबर पर कॉल कर किसी भी पीड़ित बच्चे को आसानी से बचाया जा सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी संबोधित किया।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This