रायपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा टला, पार्सल ट्रेन से गीतांजलि एक्सप्रेस टकराई

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़,  रायपुर | अक्टूबर 30, 2022

रायपुर रेलवे स्टेशन में देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। यहां पार्सल ट्राली से गीतांजलि एक्सप्रेस टकराई गई। जानकारी के मुताबिक पार्सल की एक ट्राली प्लेटफार्म नंबर 5-6 की तरफ से आ रही थी, इसी बीच प्लेटफार्म से गीतांजलि एक्सप्रेस छुटी ही थी कि पार्सल ट्राली से टकरा गई.
इस हादसे के बाद रेलवे के कुछ अधिकारी इस मामले की त्वरित जांच करने रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में रेलवे के उच्च अधिकारियों ने ट्राली चलाने वाले कर्मचारी के खिलाफ आरपीएफ में मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसी तारतम्य में इंजन की बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जांच भी करवाई गई, जहां इंजन में किसी भी प्रकार की क्षति का होना नहीं पाया गया, लेकिन इस टकराहट से ट्राली के परखच्चे जरूर उड़ गए हैं।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This