रायपुर: डिप्टी कलेक्टर से संयुक्त कलेक्टर के पद पर क्रमोन्नति में छूट, कैबिनेट बैठक में लिया निर्णय

Must Read

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज़) | मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मंगलवार को आयोजित वर्चुअल कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । राज्य प्रशासनिक सेवा के संवर्ग प्रबंधन हेतु डिप्टी कलेक्टर से संयुक्त कलेक्टर के पद पर क्रमोन्नति में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बैठक में
छत्तीसगढ़ महतारी दुलारी योजना 2021 का भी अनुमोदन किया गया। इस योजना में ऐसे बच्चे जिनके परिवार से कमाने वाले माता या पिता या दोनों की मृत्यु कोविड-19 से हुई हो, ऐसे बच्चे जो स्कूली शिक्षा प्राप्त करने आयु संबंधी पात्रता रखता हो अथवा जिनके घर में कमाने वाले वयस्क सदस्य न रहने के कारण भरण पोषण की समस्या हो गई हो उन परिवारों के बच्चों को शासकीय शालाओं में निःशुल्क स्कूली शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी।
ऐसे बच्चों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को 500 तथा कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के बच्चों को एक हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

सड़क मार्ग द्वारा वाहन अधिनियम 2007 अंतर्गत बिना रजिस्ट्रेशन तथा नियमों का उल्लंघन करने पर अपनी अपनी अधिकारिता के भीतर शास्ति अधिरोपित किए जाने हेतु धारा 18(1) के प्रावधान अनुसार परिवहन आयुक्त, अपर परिवहन आयुक्त, समस्त जिला दंडाधिकारी, समस्त अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी, संयुक्त परिवहन आयुक्त, उप परिवहन आयुक्त, वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, परिवहन निरीक्षक एवं परिवहन उप निरीक्षक को प्राधिकृत किए जाने का अनुमोदन किया गया।

छत्तीसगढ़ मोटर कराधान अधिनियम व नियम 1991 एवं छत्तीसगढ़ मोटर यान नियम 1994 के अंतर्गत निष्प्रयोग में रखे जाने वाले वाहन एवं अनुज्ञा पत्र की अवधि को 31 जुलाई 2021 तक छूट प्रदान किए जाने का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2021-22 के लिए राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चने की आपूर्ति नेफेड के माध्यम से समस्त करों सहित 5680 रूपए प्रति क्विंटल की दर से क्रय किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

 

Latest News

यूनिहोम्स में पेंटिंग्स की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज) यूनिहोम्स ,भाठागांव रायपुर के यूनिक्लब में रविवार को डी.आर्ट क्लासेज के तत्वावधान में आर्ट टीचर श्रीमती...

यूनिहोम्स में पेंटिंग्स की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज) यूनिहोम्स ,भाठागांव रायपुर के यूनिक्लब में रविवार को डी.आर्ट क्लासेज के तत्वावधान में आर्ट टीचर श्रीमती दीपा पटेल और उनके स्टूडेंट्स...

More Articles Like This