राजस्थान के CM गहलोत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकात: गहलोत बोले; कोयला नहीं मिला तो हमारे पावर प्लांट बंद हो जाएंगे, छत्तीसगढ़ से प्रदेश को है उम्मीद

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, रायपुर | 25 मार्च 2022

रायपुर | छत्‍तीसगढ़ के एकदिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा, अगर छत्तीसगढ़ से कोल सप्लाई नहीं हुआ तो हमारे साढ़े 4 हजार मेगावाट बिजली के पावर प्लांट बंद हो जाएंगे। ऐसे में हमारे स्टेट के अंदर एक बड़ा बिजली क्राइसिस आएगा। हमें छत्तीसगढ़ पर डिपेंड रहना पड़ता है। काफी लंबे अरसे से हम इसकी मांग कर रहे हैं। हमारे अधिकारी भी लगातार संपर्क में थे। 

हम लोग आज बात करेंगे और सीएम को कन्विंस करेंगे कि कोयले की परमिशन दें। पूरी राजस्थान की जनता इंतजार कर रही है कि हमें कब परमिशन मिले। इसलिए हम आए हैं। हर राज्य की अपनी समस्या है। हम उसे भी एप्रिशिएट करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत सरकार ने बगैर पूछे परमिशन दे दिया हो।

हम यही मांग कर रहे हैं कि जितनी हमारी आवश्यकता है उसे पूरा किया जाए। हमें तो अपनी बिजली की जरूरत पूरी करनी ही होगी। आज हम सीएम से रिक्वेस्ट कर कन्विंस करेंगे कि हमारी जरूरत कैसी है। हमारे सामने बड़ी चुनौती है। राजस्थान को यहां पर केंद्र सरकार ने कोल ब्लॉक भी अलॉट किया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पर्यावरण नियमों और स्थानीय भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही कोई फैसला लिया जाएगा।

महंगाई के मसले पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना 
5 राज्यों के चुनाव से पहले पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में कमी लाई गई पर चुनाव के बाद फिर बढ़ा दिया गया। महंगाई ने हद पार कर दिया है देश में। बेरोजगारी से हाल खराब है। देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही है। कहीं फर्जी एनकाउंटर हो रहा है, कहीं ईडी का छापे पड़ रहा है। यदि देश को बचाना है तो हम सबको सोचना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश ने किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्‍वागत
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री गहलोत आज दोपहर रायपुर पहुंचे। वे एयरपोर्ट से सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इस अवसर पर वनमंत्री मोहम्मद अकबर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित छत्तीसगढ़ और राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This