एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबोचा गया अंतरराज्यीय गांजा तस्कर, 1 क्विंटल गांजा सहित तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन भी हुआ जब्त…; न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज़)

जिले के रामपुर चौकी पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करी की मिली सूचना के बाद घेराबंदी कर की गई त्वरित कार्रवाई में रामपुर चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गांजा तस्करी के लिए उपयोग में लाई गई स्कार्पियो वाहन क्रमांक – CG 04 JF 5610 को जब्त करने सहित तस्कर गिरोह सरगना कोरबा निवासी कन्हैयालाल यादव को 01 क्विंटल गांजा की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि कोरबा जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की त्वरित कार्यशैली और अपराधी को अंजाम तक पहुंचाने की रणनीति से जिले में अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के हौसले बुरी तरह पस्त हुए हैं। कोरबा पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी और सफल कारवाई को जिला पुलिस अधीक्षक की इसी कार्ययोजना से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है।

इस मामले में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने बताया कि 01 क्विंटल से भी अधिक गांजा की इस बड़ी खेप को पड़ोसी जिले जांजगीर-चांपा से कोरबा के रिसदी चौक होते हुए पेंड्रा के रास्ते मध्यप्रदेश की ओर रवाना करने की योजना बनाई गई थी, किंतु यह योजना सफल होने के पहले ही रिसदी चौक के पास घेराबंदी कर बैठे पुलिस के हत्थे जमींदोज हो गई। उक्त आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरबा निवासी आरोपी गांजा तस्कर दो वर्ष पहले भी इसी तरह के अपराध में जेल की हवा खा चुका है।

इस बड़ी कारवाई में चौकी प्रभारी उप मयंक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक दुर्गेश राठौर, प्रधान आरक्षक रंजन देवांगन, आरक्षक गुनाराम सिंहा, सुशील यादव, प्रशांत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Latest News

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य...

कांग्रेस को और अधिक ताकतवर बनाने के लिए हमें जमीनी स्तर...

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज) । जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के निर्देश पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रभारी नारायण...

More Articles Like This