यूपी की तर्ज पर कोरबा में बुलडोजर अभियान शुरू, शराब दुकान के पास से हटाया गया अवैध चखना सेंटर

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही अवैध निर्माण पर यूपी की तर्ज पर बुलडोजर अभियान ने जोर पकड़ लिया है। बिलासपुर और रायपुर के बाद अब कोरबा में भी पुलिस, आबकारी और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शराब दुकानों के पास संचालित किए जाने वाले अवैध चखना सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है।


इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस और प्रशासन का तोड़ू दस्ता रामपुर शराब दुकान के पास पहुंचा जहां अवैध रुप से संचालित होने वाले चखना सेंटरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तोड़ दिया गया। इस दौरान प्रभावितों ने एकत्रित हो प्रशासन की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और सभी चखना सेंटरों को तोड़ दिया।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This