यूपी की तर्ज पर कोरबा में बुलडोजर अभियान शुरू, शराब दुकान के पास से हटाया गया अवैध चखना सेंटर

Must Read

कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही अवैध निर्माण पर यूपी की तर्ज पर बुलडोजर अभियान ने जोर पकड़ लिया है। बिलासपुर और रायपुर के बाद अब कोरबा में भी पुलिस, आबकारी और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शराब दुकानों के पास संचालित किए जाने वाले अवैध चखना सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है।


इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस और प्रशासन का तोड़ू दस्ता रामपुर शराब दुकान के पास पहुंचा जहां अवैध रुप से संचालित होने वाले चखना सेंटरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तोड़ दिया गया। इस दौरान प्रभावितों ने एकत्रित हो प्रशासन की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और सभी चखना सेंटरों को तोड़ दिया।

Latest News

यूनिहोम्स में पेंटिंग्स की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज) यूनिहोम्स ,भाठागांव रायपुर के यूनिक्लब में रविवार को डी.आर्ट क्लासेज के तत्वावधान में आर्ट टीचर श्रीमती...

यूनिहोम्स में पेंटिंग्स की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई

रायपुर, (सार्थक दुनिया न्यूज) यूनिहोम्स ,भाठागांव रायपुर के यूनिक्लब में रविवार को डी.आर्ट क्लासेज के तत्वावधान में आर्ट टीचर श्रीमती दीपा पटेल और उनके स्टूडेंट्स...

More Articles Like This