भारत का अमृत महोत्सव संपन्न

Must Read

कोरबा, सार्थक दुनिया न्यूज़ |

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 मार्च, 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा बालको नगर के समीप बसे ग्राम दोन्दरो में ‘नालसा’ (आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 के तहत विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ शिविर) का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा श्री राकेश बिहारी घोरे (जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा) एवं सचिव, कुमारी सीमा जगदल्ला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छ.ग.) के दिशानिर्देशों पर ग्रामीण जनों को आदिवासियों के अधिकार संबंधी कानूनी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में पीएलवी श्रीमती उमा नेताम, पी.एल.सोनी, उपेंद्र राठौर, वंदना चंद्रोसा एवं मुकेश कुमार पांडे उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थितों को जनचेतना कार्यक्रम के तहत जारी विधिक जागरूकता संबंधी वीडियो भी दिखाया गया। कार्यक्रम में लाभान्वितों की संख्या कुल 26 रही। 19 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से बी.पी. शुगर का परीक्षण कराया। PLV के द्वारा अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता ) नियम 2017 भारतीय  वन अधिकार अधिनियम -1927, वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम -1972, रोजगार गारंटी कानून 2005 के प्रावधान अंतर्गत कामगारों के हित की सामान्य जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जन चेतना अभियान के तहत हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम एवं आदिवासियों, अनुसूचित जन जातियों के कानूनी अधिकार संबंधी वीडियो भी दिखाया गया।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This