रायगढ़ के भाठनपाली में हनुमान मंदिर टूटने से फैला तनाव, पुलिस ने हालात को संभाला

Must Read

रायगढ़ ( लकी गहलोत)। रायगढ़ जिले के भाठनपाली गांव में सोमवार को सुबह उस समय तनाव की स्थिति निर्मित हो गई, जब ग्रामीणों ने वहां स्थित हनुमान मंदिर को क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने मंदिर तोड़े जाने के पीछे अपना संदेह गांव में स्थित एक चर्च और वहां सभा कर रहे कुछ लोगों पर जताया।


मामले की गंभीरता को देखते हुए बजरंग दल सहित कुछ अन्य हिन्दू संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने विरोध स्वरूप चर्च की ओर बढ़ने की कोशिश भी की, लेकिन समय पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मामले को गंभीरता से लिया और रायगढ़ शहर के सभी थाना प्रभारियों एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस बल को मौके पर रवाना कर दिया। वर्तमान में गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जहां स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर को क्षतिग्रस्त किए जाने को अपनी आस्था पर गहरी चोट बताया ह उन्होंने प्रशासन से कथित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कई लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई तो वे कानून अपने हाथ में लेने को बाध्य होंगे।

स्थिति नियंत्रण में, पर तनाव बरकरार
फिलहाल गांव में शांति जरूर है, लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This