भाजपा नेता गोपाल मोदी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग, कोरबा सतनामी कल्याण समिति द्वारा सौंपा गया पत्र

Must Read

सार्थक दुनिया न्यूज़, कोरबा

जिले के नापतौल विभाग में पदस्थ निरीक्षक पाल सिंह डहरिया और पार्वती राईस मिल उरगा के संचालक गोपाल मोदी के साथ हुए विवाद के मामले में कोरबा सतनामी कल्याण समिति ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। समिति ने इस मामले में कहा है कि रामपुर विधायक ननकीराम कंवर एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पालसिंह डहरिया को निलंबित करने की मांग की है जिसकी समिति कड़े शब्दों में निंदा करती है। समिति ने कहा है कि इस प्रकरण में श्री डहरिया के साथ न केवल अभद्र व्यवहार किया गया है बल्कि उनका भयादोहन करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया है। जिस पर उरगा थाना में धारा 186, 353, 332, 34 भादवि के तहत अपराध भी दर्ज कर लिया गया है।

समिति ने चार बिन्दुओं पर कार्यवाही की मांग करते हुए भाजपा नेता गोपाल मोदी व अन्य को तत्काल गिरफ्तार करने, एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने, उक्त प्रकरण की जांच कमेटी में सतनामी समाज का एक प्रशासनिक अधिकारी को अनिवार्य रूप से शामिल करने तथा निष्पक्ष जांच कराते हुए प्रार्थी को संरक्षण प्रदान करने की मांग की गई है।

 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This