भाकपा प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर बालको क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन 

Must Read

जिला कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को जनसमस्याओं पर शीघ्र पहल करने का दिया आश्वासन

बालकोनगर (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात कर बालको क्षेत्र में लंबे समय से व्याप्त विभिन्न जनसमस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित निकाय/संस्थान को निर्देशित कर उसके तत्काल निराकरण की मांग की है।


इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने यह भी याद दिलाया कि इस मामले को लेकर उन्होंने एक वर्ष पूर्व भी एक दिवसीय आंदोलन करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था, किंतु आज पर्यंत उसका निराकरण नहीं हो सका है। इस वजह से क्षेत्रीय निवासियों, कामगारों व स्कूली बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मुलाकात कै दौरान जिला कलेक्टर ने भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कोरबा जिला परिषद के प्रतिनिधि मंडल को जनता से जुड़े इस मामले पर यथाशीघ्र सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।



मुलाकात करने गए इस प्रतिनिधि मंडल में भाकपा के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा, सह सचिव कामरेड अनूप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कामरेड धर्मेंद्र तिवारी, जिला परिषद सदस्य कामरेड एस के सिंह, कामरेड विजयलक्ष्मी चौहान शामिल रहे।

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This