कोरबा, (सार्थक दुनिया न्यूज)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा के सचिव पवन कुमार वर्मा ने जारी किए गए अपने बयान में कहा है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में तीसरी बार बिजली दर में अप्रत्याशित वृद्धि कर प्रदेश के मजदूर, किसान, व्यापारी और आम जनता को आर्थिक रूप से बुरी तरह प्रभावित किया है, जो निंदनीय है।
कामरेड वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा 400 यूनिट पर बिजली बिल हॉफ करने की योजना को भी बंद कर दिया गया है, जिससे आम जनता की समस्या और बढ़ गई है। यही नहीं, यहां स्थापित पावर संयंत्र सहित अन्य दूसरे उद्योगों से निकलने वाले धुएं, राखड़ से भी आम जनता बुरी तरह हलाकान है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अपनी जरूरत पूरा करने के साथ-साथ दूसरे राज्यों को भी बिजली बेचता है, इसलिए बिजली बिल में बढ़ोतरी करना न्यायोचित नहीं है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की कोरबा जिला इकाई प्रदेश सरकार से मांग करती है की आम जनता को राहत देने के लिए बिजली दरों में हुई वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए।