बढ़ते अपराध पर रायपुर आइजी ने दिखाए तेवर, कहा : काम करोगे तो थाने में रहोगे नहीं तो विकल्प और भी

Must Read

 रायपुर (सार्थक दुनिया)। शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर लेकर शुक्रवार को आइजी ओपी पाल ने रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और बढ़ते अपराध को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए थाना प्रभारियों से कहा, ‘काम करोगे तो थाने में रहोगे। काम नहीं करने वालों के लिए और भी विकल्प हैं।”

बैठक में आइजी ने पिछले दिनों एक अख़बार में प्रकाशित खबर- ‘नाबालिग दे रहे वारदातों को अंजाम” को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि नाबालिगों के पीछे जिन-जिन बदमाशों का हाथ होगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा नशा के क्षेत्र में जितने लोग काम कर रहे हैं और नाबालिगों को अपना सहारा बना रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की दी है चेतावनी
आइजी ने शहर में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर चिंता जताई। उन्होंने पेट्रोलिंग को एलर्ट करने तथा शहर में घटनाओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग की जाए, साथ ही वे कहां रुक रहे हैं, किस से मिल रहे हैं, इसकी भी जानकारी पुलिस के पास होनी चाहिए। स्टेशन बस स्टैंड सहित अन्य थाना क्षेत्रों को आगाह किया गया है। उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
 

Latest News

‘बालको’ ने भारत के सबसे बड़े स्मेल्टर से किया पहली धातु का उत्पादन, ‘वैश्विक मिलियन टन क्लब’ में हुआ शामिल

• भारत की सबसे बड़ी 525 केए स्मेल्टर से पहले धातु का उत्पादन प्रारंभ• देश के एल्यूमिनियम बाजार के...

More Articles Like This