कोरबा (सार्थक दुनिया न्यूज़) | जिले के हाथी प्रभावित कोरबा वन मंडल क्षेत्र के पोरिया – अमलडीहा वन परिसर में बुरी तरह से बीमार अवस्था में जमीन पर गिरे पड़े हाथी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा वन अमला पूरी सतर्कता के साथ उसकी देखभाल में जुटा हुआ है। वन क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों सहित वहां तैनात वन अमला इस बात को लेकर न केवल पूरी तरह सतर्क है बल्कि वह प्राकृतिक स्थित में बीमार हाथी को वह सभी जरूरी चीज़ें भी मुहैय्या करा रहा है जो उसके इस मौजूदा हालात के लिए बेहद जरूरी है।
जिले के हाथी प्रभावित क्षेत्र में अपने झुंड से बिछड़े हुए बीमार हाथी की जानकारी मिलने के बाद डीएफओ कोरबा वन मंडल श्रीमती प्रियंका पांडेय के निर्देश पर वन कर्मियों द्वारा सामूहिक प्रयास से बीमार हाथी को रस्सा और बांस के सहारे न केवल पूरी तरह सुरक्षित रखा गया है बल्कि आवश्यक देखभाल और ख़ान-पान की व्यवस्था के साथ उसे बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।
वन आच्छादित पोरिया- अमलडीहा वन परिसर पहुंचकर कोरबा डीएफओ श्रीमती प्रियंका पांडेय ने वन परिसर के 0a 1364 रेंज में बीमार पड़े हाथी की लगातार कमजोर होती स्थिति को देखते हुए मौके पर मौजूद वन कर्मियों को इलाज संबंधी कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
श्रीमती पांडेय ने सार्थक दुनिया को दूरभाष पर बताया कि बीमार हुए मादा हाथी की तिमारदारी के बाद स्थिति नियंत्रण में होती जरूर दिख रही है लेकिन प्राकृतिक बीमारी की हालिया स्थिति में काफी कमजोर होने के कारण वह अभी चलने फिरने की स्थिति में भी नहीं है। इस बाबत मौके पर मौजूद डाक्टरों की टीम द्वारा सतत् रूप से निगरानी की जा रही है।